कच्चे घर और पक्के रिश्ते होते थे
कविता / Kavita कच्चे घर और पक्के रिश्ते होते थे गांव वाले कितने मीठे होते थे सुना है हर दरवाजे में अब ताला है पहले तो हर सहन से रास्ते होते थे सुना है अब तो आधा गांव बाहर है पहले तो खेतों में पैसे होते थे सुना है अब तो खुश्क पङी हैं नदियां भी याद है ? बादल कितने गहरे होते थे सुना है बच्चे घर में सहमे रहते हैं पहले तो गलियों में मेले होते थे सुना है सबके पास है टच मोबाइल अब पहले तो हर जेब में कैंचे होते थे क्या अब भी कोई खेलता है उस बरगद पर जिस से हम दिन भर चिपके होते थे खैर ! फिर बीती बातों को क्या याद करना ये उन दिनों की बात है जब हम बच्चे होते थे Posted by : Raees Khan