ज़ब्त करके हंसी को भूल गया - Zabt karke hansi ko bhool gya
ज़ब्त करके हंसी को भूल गया
मैं तो उस जख्म ही को भूल गया
एक बार दिल की बात मानी थी
फिर सारी उम्र हंसी को भूल गया
सुबह तक याद रखनी थी जो बात
मैं उसे शाम ही को भूल गया
सब दलीलें तो मुझको याद रहीं
बहस क्या थी, उसी को भूल गया
बस्तियों.....! अब तो रास्ता दे दो
अब तो मैं उस गली को भूल गया
यानी ! तुम वह हो ? वाकई हद है
मैं तो सचमुच सभी को भूल गया
Posted by : Raees Khan
Comments
Post a Comment