ऐ मेरे हमनशीं चल कहीं और चल - Aie mere humnasheen

___________♡__________

ऐ मेरे हमनशीं चल कहीं और चल
इस चमन में अब अपना गुज़ारा नहीं
बात होती गुलों तक तो सह लेते हम
अब तो काँटों पे भी ,हक़ हमारा नहीं
___________♡___________

दी सदा दार पर और कभी तूर पर
किस जगह मैने तुमको पुकारा नहीं
ठोकरें यूं खिलाने से क्या फायदा
साफ़ कहदो की मिलना गवारा नहीं
___________♡___________

गुलसितां को लहू की जरुरत पड़ी
सबसे पहले ही गरदन हमारी कटी
फिर भी कहते हैं मुझसे ये अहले चमन
ये चमन है हमारा ,तुम्हारा नहीं

___________♡___________

जालिमों अपनी किस्मत पर नाजां न हो
दौर बदलेगा ये वक़्त की बात है
वो यकीनन सुनेगा सदायें मेरी
क्या खुदा है तुम्हारा ,हमारा नहीं

___________♡___________

अपने रूख़ से पर्दा हटा दीजिए
मेरा ज़ौक ए नज़र आजमा लीजिए
आज निकला हूँ घर से यही सोच कर
या तो नज़रें नहीं या ! नज़ार नहीं

___________♡___________

☆ Posted by : Raees Khan ☆

Comments

Popular posts from this blog