सो के जब वो निगार उठता है - So ke jab wo nigaar uthta hai

सो के जब वो निगार उठता है
मिस्ल-ए-अब्र-ए-बहार उठता है
तेरी आँखों के आसरे के बग़ैर
कब ग़म-ए-रोज़गार उठता है
दो घड़ी और दिल लुभाता जा
क्यूँ ख़फ़ा हो के यार उठता है
ऐसे जाती है ज़िंदगी की उमीद
जैसे पहलू से यार उठता है
ज़िंदगी शिरकतों से चलती है
किस से तन्हा ये बार उठता है
जो भी उठता है उस की महफ़िल से
ख़स्ता दिल-फ़िगार उठता है
आज की रात ख़ैर से गुज़रे
दर्द-ए-दिल बार बार उठता है

Posted by Raees Khan

Comments

Popular posts from this blog